सरदार सिंह प्राइवेट आईएटी0आईए0, भैना, हापुड में 20 अप्रैल 2022 को केंट आर0ओ0 सिस्टमस द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
किया गया। जिसमें इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से उत्तीर्ण 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिनमे से 20 छात्रों का 8500 रू प्रतिमाह की
TATE पर चयन किया गया। जिनको आगामी 2 कार्यदिवस में कपनी के रूडकी स्थित प्लांट में जोइनिंग हेतु बुलाया गया है,
जहाँ इनको चार दिवसीय प्रशिक्षण देने के बाद पोस्टिंग दे दी जाएगी ।
प्लेसमेंट कैम्प में कंपनी के एच आर मेनेजर श्री गिरीश शर्मा व उनकी टीम ने सभी उपस्थित अभ्यर्थियों को कंपनी की
कार्यप्रणाली तथा चयनित प्रशिक्षितो के रहने वाले कार्यों, वेतन आदि के बारे में जानकारी देते हुए बताया की वर्तमान में कपनी
द्वारा यूनिट का बिजली उपकरण प्रोडक्शन शुरू किया गया है, जिसके लिए ही उन्हें आई0टी0एआई0 इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षितो की
आवश्यकता है। प्रथम वर्ष में इन प्रशिक्षितो को एक वर्ष के लिए अपरेंटिस के लिए रखा जायेगा, पहले वर्ष में कंपनी द्वारा 8500
रू प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा उसके उपरांत अगले वर्ष उनकी परफॉरमेंस को देखते हुए वेतन वृद्धि के साथ उनका कार्यकाल
बढ़ाया जायेगा कंपनी द्वारा वेतन के अलावा उनको आने व जाने का किराया अलग से दिया जायेगा।
विभाग के प्रमुख श्री मुकेश कुमार जी ने सभी चयनितो को बधाई देते हुए बताया की यह संस्थान की नियोजन शाखा द्वारा
इस वर्ष 2022 का नौवाँ HAE कैंप रहा | आगामी प्लेसमेन्ट कैम्पस मे भाग लेने के लिए हाल ही में उत्तीर्ण छात्र संस्थान में
संपर्क कर सकते है।